भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद |
भोपाल । मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा, भीम आर्मी, जयस व गोंडवाना पार्टी सहित अनेकों संगठनों ने 2 जनवरी को सीएम आवास के घेराव का ऐलान किया था । लेकिन भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की समेत लगभग 2 हजार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से मध्यप्रदेश में सियासी भूचाल आ गया हैं ।
आंदोलन से पहले ही भोपाल पुलिस ने भीम आर्मी चीफ को भोपाल के एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया ।
राजधानी में सबसे व्यस्ततम चौराहों पर सन्नाटा पसरा हैं ।
कारण - ओबीसी महासभा व भीम आर्मी/जयस ने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीएम निवास को घेरने की चुनोती दी थी । इस चुनोती से बौखलाई शिवराज सरकार ने भोपाल आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया साथ ही राजधानी में तगड़ी पुलिस फोर्स तैनात कर दी ।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर आज दिन भर से # #Releasechandrashekharaajad ट्रेंड हो रहा है जिस पर अब तक लगभग 1 लाख 5 हजार ट्वीट हो चुके हैं । चंद्रशेखर के समर्थक उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग कर रहे है ।
https://twitter.com/ActivistOjas/status/1477532384383832066?t=K3BORVUyVKC_aib_cpSs_A&s=19
No comments:
Post a Comment